सागर।देवरी से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री हर्ष यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से बुखार था, मैंने जांच कराई और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 7 दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि अपनी जांच अवश्य कराएं' पूर्व मंत्री को कोरोना के इलाज के लिए सागर से भोपाल के चिरायु अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जबकि परिजनों को देवरी प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किया गया है. पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि, आप सभी के विश्वास और दुआओं से मैं बहुत जल्द पूरी तरह से स्वस्थ होकर आपके बीच उपस्थित रहूंगा.
पूर्व मंत्री हर्ष यादव पाए गए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे हर्ष यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें अब तक प्रदेश में 13 विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
जिले में कोरोना का कहर जारी है. नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी इससे अछूते नहीं रहे. इसके पहले देवरी के बीजेपी के पूर्व विधायक भानू राणा, एक पूर्व पार्षद और देवरी नगरपालिका उपाध्यक्ष के पति अनंत राम रजक कोरोना की चपेट में आ गए थे. हालांकि ये सभी स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब तक 739 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 37 की मौत हो चुकी है. वहीं देवरी तहसील में अब तक 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमे 11 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.