मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा-अगर लोकतंत्र को बचाना है तो पूर्व विधायकों को हराना होगा - अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे थे दिग्विजय सिंह

अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उपचुनाव को लेकर बीजेपी निशाना साधा है. उन्होंने पूर्व विधायकों के खरीद फरोख्त को लेकर कहा कि बीजेपी ने यह बहुमत चुराया है अगर लोकतंत्र को बचाना है, तो उपचुनाव में 22 विधायकों को हराना होगा.

Digvijay Singh's statement
दिग्विजय सिंह का बयान

By

Published : Jun 1, 2020, 3:14 AM IST

सागर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने पूर्व विधायकों लेकर कहा कि मालूम है किस तरह खरीद फरोख्त हुई है. बीजेपी ने यह बहुमत चुराया है और अगर लोकतंत्र को बचाना है, तो उपचुनाव में 22 विधायकों को हराना होगा. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को विभीषण की उपाधि देने वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया को शिवराज ने विभीषण की उपाधि दी है हमने नहीं.

दिग्विजय सिंह का बयान

दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोविंद राजपूत के परिवार को कांग्रेस ने सब कुछ दिया और अब वही बीजेपी में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शोषण कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की वक्त सबका आता और कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारी कर रही है.

बता दें कि दमोह से लौटते समय दिग्वियज सिंह अल्पप्रवास पर सागर पहुंचे थे. इस दौरान उनसे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मिलने पहुंचे , लेकिन किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details