मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: रिश्वत लेते वन रक्षक गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई - उत्तर वन मंडल वन रक्षक गिरफ्तार

सागर में वन रक्षक दिनेश मिश्रा को लोकायुक्त ने 11 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त पुलिस अधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आवेदक ने लोकायुक्त ऑफिस में लिखित में शिकायत की थी कि उत्तर वन मण्डल में पदस्थ वन रक्षक दिनेश मिश्रा बैलगाड़ी छोड़ने और ईट भट्टा लगाने के एवज में फरियादी से 11 हजार रूपये की मांग कर रहा है.

Code picture
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 13, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 10:36 PM IST

सागर।शाहगढ़ क्षेत्र में उत्तर वन मंडल के वन रक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने 11 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त पुलिस अधिकारी ने बताया कि आवेदक जय राम लोधी ने लोकायुक्त ऑफिस में लिखित में शिकायत की थी कि उत्तर वन मण्डल में पदस्थ वन रक्षक दिनेश मिश्रा बैलगाड़ी छोड़ने और ईट भट्टा लगाने की एवज में फरियादी से 11 हजार रूपये की मांग कर रहा है.

रिश्वत लेते वन रक्षक गिरफ्तार

जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वन रक्षक दिनेश मिश्रा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त टीआई अभिषेक वर्मा ने बताया कि वन रक्षक दिनेश मिश्रा पर लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे.

क्षेत्र के वनों में बड़ी मात्रा में अवैध कटाई हो रही थी, जिस पर कार्रवाई नहीं होने की खबरे भी सामने आ रही थी. स्थानीय वन समिति के अध्यक्ष ने भी इसके पीछे वनरक्षक के होने की बात कही थी. आज लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. ताकि वन क्षेत्र में तमाम घोटलों की परतों को खोला जा सके.

Last Updated : Jun 13, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details