मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: किराना दुकानों पर खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दूषित खाद्य पदार्थों को किया गया जब्त - खाद्य विभाग

सागर जिले में खाद्य विभाग ने नगर पालिका और राजस्व विभाग के साथ मिलकर किराना दुकानों पर संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान दूषित खाद्य पदार्थों की जब्ती कर जांच की गई.

Food department action on grocery stores
किराना दुकानों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई

By

Published : Dec 12, 2020, 12:52 PM IST

सागर। जिले भर में मिलावटखोरी और दूषित खाद्य पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बार भी खाद्य विभाग ने नगर पालिका और राजस्व विभाग के साथ मिलकर किराना दुकानों पर संयुक्त कार्रवाई की.

किराना दुकानों पर की गई कार्रवाई के तहत एक्सपायरी डेट की सामाग्रियों की जांच की गई. इस दौरान कई किराना स्टोर पर एक्सपायर हो चुके पैकिंग फूड जब्त किए गए, जिनमें आटा, सूजी, मैदा सहित बिस्किट और केक के स्टॉक शामिल हैं. वहीं कई सामाग्रियों को नष्ट कर दिया गया. इन सभी सामाग्रियों को जब्त कर किराना व्यपारियों को चेतावनी भी दी गई, विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगर दोबारा इस प्रकार के खाद्य पदार्थों का भंडारण या विक्रय किया गया, तो जुर्माना और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के दौरान फूड इंस्पेक्टर, नायब तहसीलदार सहित नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details