मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2 फीट जमीन के लिए नरसंहार, एक ही परिवार के 5 लोगों की ली जान - land dispute

2 फीट जमीन की पारिवारिक कलह ने एक ही परिवार के 5 लोगों की जान ले ली. उन्हें मौत के घाट उतारने वाला उन्हीं के परिवार का सदस्य है.

मृतकों के शव

By

Published : Jun 22, 2019, 2:01 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 2:24 PM IST

सागर। बीना से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पारिवारिक विवाद के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उन्हें मारने वाला और कोई नहीं बल्कि परिवार का ही सदस्य है.

एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत
किसने सोचा था की 2 फीट जमीन का विवाद इतना बढ़ जाएगा कि वो इस नरसंहार का रूप ले लेगा. गणेश वार्ड में 2 फुट जमीन को लेकर परिवार में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि परिवार के एक पक्ष के 3 लोगों ने अपने ही परिवार के लोगों पर बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें पति-पत्नी सहित बच्चे और भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक वृद्धा को गंभीर हालत में इलाज के लिए सागर रेफर किया गया था जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ऐसे हुई हत्या
- संजीव और मनोज के परिवारों का प्रशांत के परिवार से 2 फीट जमीन के लिए झगड़ा चल रहा था.
- शुक्रवार रात प्रशांत ने संजीव से 2 फीट जमीन मांग रहा था लेकिन संजीव जमीन देने के लिए तैयार नहीं था.
- इस बात को लेकर पहले दोनों में कहासुनी हुई जो कि हाथापाई में तब्दील हो गई.
- कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि संजीव ने अपनी12 बोर की बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें संजीव उसकी पत्नी राजकुमारी और बेटा जसवंत, भाई मनोज और उसकी 65 वर्षीय मां तारा बाई बुरी तरह घायल हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने घायलों को अस्पताल भेजा. लेकिन डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया. मां को सागर रेफर किया गया था लेकिन उन्होंने भी रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले संजीव, मनोज और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jun 22, 2019, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details