एक्सीडेंट में माता-पिता और 3 बेटियों की मौत, सड़क हादसे ने उजाड़ा परिवार
2019-06-18 09:21:48
सागर में जेसीबी और कार में हुई भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कार का ड्राइवर घायल है.
सागर। मंगलवार देर रात सागर के खुरई रजवांस बायपास चौराहे पर जेसीबी और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें कार में सवार दंपति और उनकी तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा कितना खतरनाक था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर से कार का इंजन दूर जाकर गिर गया और कार के परखच्चे उड़ गए. मृतक आरोन निवासी पुलिस आरक्षक सुभाष सप्रे बीनागंज थाने में पदस्थ थे. वो अपनी पत्नी गुड़िया, बेटी निशा, मुन मुन और बेबो के साथ सागर से अपने परीचित की शादी में शामिल होने आरोन जा रहे थे. तभी देर रात यह हादसा हो गया.
हादसे के बाद जेसीबी चालक वहां से फरार हो गया, जबकि कार ड्राइवर घायल है. पुलिस जांच में जुटी है.
मुरैना में ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की हुई भिड़ंत
सिविल लाइन थाना इलाके के नेशनल हाईवे-3 पर सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रैक्टर पलट गया और उसमें बच्चों सहित 30 से अधिक लोग घायल हो गए है. घयलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.