सागर।कोरोना संक्रमण से अछूते रहे सागर में भी अब इस वायरस ने दस्तक दे दी है. सागर के शनिचरी इलाके के रहने वाले समीर खान के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी हुई है, जिसके बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है. वहीं क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र जैन भी लगातार व्यवस्थाओं का जयजा ले रहे हैं और लोगों को से घरों में रहने के साथ ही सोशल डिस्टेंस मैनेज करने की अपील की है.
सागर में दी कोरोना ने दस्तक, मिला पहला कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश भर मे कहर बरपा रहा कोरोना वायरस अब सागर में भी दस्तक दे चुका है, सागर में पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद प्रशासन ने कमर कस ली है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में. विधायक शैलेंद्र जैन ने कहां की, दुर्भाग्यवश सागर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, इसीलिए अब और भी एहतियात बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि, सागर जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू किया गया है और क्षेत्र की सभी सीमाओं पर सख्ती से सील करके कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा, लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. बीपीएल कार्ड धारकों के लिए 3 माह के खाद्यान्न की व्यवस्था कर दी गई है, जबकि अन्य नागरिकों के लिए भी बिना बीपीएल कार्ड राशन देने की व्यवस्था की जा रही है.