मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: फर्नीचर मिल में लगी आग, लाखों की लकड़ियां जलकर हुई खाक - एमपी की खबर

सागर के एक फर्नीचर मिल में देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फर्नीचर मिल में आग

By

Published : Mar 26, 2019, 2:52 PM IST

सागर। शहर के भोपाल रोड स्थित हिन्द फर्नीचर एंड शाह मिल में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई, जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने काबू पाया.

फर्नीचर मिल में आग

बता दें कि सोमवार की रात को फर्नीचर मिल में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे फर्नीचर गोडाउन को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि फर्नीचर मिल के आसपास बनी दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं लाखों की लकड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. स्थानीय लोगों ने आग लगने की खबर टाल मालिक को दी. टाल मालिक का कहना है कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है.

वहीं खबर मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक आग पर नियंत्रण पाया गया, तब तक गोदाम में रखा आधे से ज्यादा सामान जलकर खाक हो चुका था. सागर में ऐसे अनेकों लकड़ी के टाल संचालित हो रहे हैं, जिनके आसपास अब रहवासी इलाके बन गए हैं. आग लगने की स्थिति में यहां बड़ा नुकसान हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details