सागर।जिले के सानौधा गांव में 24 घंटे के अंदर एक बार फिर खेत में आग लगने का मामला सामने आया है. देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि लगभग 20 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई.
सागर में अन्नदाता की मेहनत स्वाहा, 20 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक - गेंहू की फसल में लगी आग
सागर जिले में 20 एकड़ की गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई, जिससे साखों का नुकसान हुआ हो गया. फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया.
20 एकड़ में लगी गेहूं की फसल में लगी आग
ये खेत शिवराम सिंह ठाकुर का है. आग की सूचना लगते ही गांव के लोग खेत पहुंचे और आग बुझाने में लग गए. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया.
Last Updated : Apr 4, 2020, 11:43 PM IST