मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं पर शिकायत करने वाले युवक सहित दो पर FIR - Covid Care Center Sagar

सागार के बंडा के कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर एक युवक ने मंत्री गोपाल भार्गव को फोन लगाकर उन्हें हालात सुधारने को लेकर सवाल किया था लेकिन उलटे शिकायतकर्ता पर एफआईआर दर्ज हो गई है.

Minister Gopal Bhargava
मंत्री गोपाल भार्गव

By

Published : May 5, 2021, 8:32 AM IST

सागर। जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव का पिछले दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस बातचीत में गोपाल भार्गव को बंडा विधानसभा के दयाराम यादव नाम के एक युवक ने फोन लगाया था और जिले की बंडा विधानसभा के कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर अपनी बात रखी थी. इस बातचीत में गोपाल भार्गव जहां कांग्रेस को वोट दिए जाने को लेकर नाराज नजर आए, तो उन्होंने पार्टी के दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर भी सवाल खड़े किए थे. फोन पर हुई यह बातचीत वायरल होने के बाद गोपाल भार्गव ने अपनी सफाई पेश की थी. लेकिन अब इस मामले में एक वकील की शिकायत पर सागर के सिविल लाइन थाना में ऑडियो वायरल करने और काट छांट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

क्या है मामला

सागर जिले की बंडा विधानसभा के कोविड-19 केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर बंडा के युवक दयाराम यादव ने जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव को फोन लगाया था. दयाराम यादव ने प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव को बंडा के कोविड-19 केयर सेंटर की अव्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया तो प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव बंडा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने और अपनी ही पार्टी के सांसद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर सवाल खड़े करने लगे. फोन पर जब युवक ने उन्हें अवगत कराया कि बंडा के कोविड-19 केयर सेंटर में ना ऑक्सीजन हैं और ना ही ऑक्सीजन हैं, तो प्रभारी मंत्री ने कहा कि विधायक क्या कर रहे हैं? फोन करने वाले युवक ने कहा कि विधायक तो उद्घाटन करके चले गए हैं, वह फोन तक नहीं उठा रहे हैं, तो प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव बंडा की जनता द्वारा कांग्रेस को जिताने पर सवाल खड़े करने लगे उन्होंने युवक से यह भी पूछा कि सांसद क्या कर रहे हैं? बंडा विधानसभा क्षेत्र दमोह संसदीय क्षेत्र में आता है और यहां के सांसद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल हैं. गोपाल भार्गव बातचीत में यह कहते हुए नजर आए कि सांसद तो केंद्रीय मंत्री हैं वह चाहे तो ऑक्सीजन की पूरी ट्रेन भेज सकते हैं.

CCTNS RANKING: कोरोना में घटे अपराध, अव्वल आयी भिंड पुलिस

ऑडियो हुआ वायरल दो मंत्री ने दी सफाई

बंडा के युवक दयाराम यादव और प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया. ऑडियो वायरल होने के बाद प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने सफाई दी और कहा कि बातचीत को एडिट करके वायरल किया जा रहा है. उन्होंने सागर जिले और अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना पर काबू पाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी बात रखी.

ऑडियो वायरल मामले में दो युवकों पर मामला दर्ज

प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव का ऑडियो वायरल होने के बाद सागर के अधिवक्ता सौरभ देव पांडे द्वारा सागर के सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना में ऑडियो वायरल करने वाले युवक दयाराम यादव और एक फेसबुक पेज के एडमिन शुभम श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर में कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details