सागर। रहली विधानसभा क्षेत्र से पिछले चुनाव में गोपाल भार्गव के सामने चित होने वाले कांग्रेसी नेता कमलेश साहू पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गढ़ाकोटा के तहसीलदार यशवंत कुल्हाड़ा ने ये शिकायत दर्ज कराई है.
तहसीलदार की शिकायत पर कांग्रेसी नेता के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज
कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलेश साहू पर गढ़ाकोटा तहसीलदार ने एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है, गढ़ाकोटा पुलिस शिकायत की विवेचना शुरू कर दी है.
कांग्रेसी नेता कमलेश साहू के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज
तहसीलदार का आरोप है कि कमलेश साहू ने कार्यालय में पहुंचकर जातिगत अपमान किया था और उन्हें धमकी दी थी, जिसकी शिकायत गढ़ाकोटा थाने में की गई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है.