सागर। गढ़ाकोटा में बेटी से हुई छेड़छाड़ से प्रताड़ित पीड़ित के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. इसके लिए ग्रामीणों ने बीते दिन शव रखकर हाईवे पर चक्काजाम भी किया.
चक्काजाम के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस को स्कूल प्राचार्य अरुणा शास्त्री के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया, तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया.
पीड़िता के पिता ने आत्महत्या की दरअसल, गढ़ाकोटा के शासकीय कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने स्कूल के शिक्षक प्रदीप जैन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. पीड़िता की शिकायत के बाद शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. जिसके बाद छात्रा के पिता पर स्कूल की प्राचार्य और जैन समाज के लोग राजीनामा करने को लेकर दबाव बना रहे थे.
इसी वजह से पीड़ित नाबालिग बेटी के पिता ने गांव से दो किलोमीटर दूर विद्युत पोल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है, जिसमें प्राचार्य अरुणा शास्त्री और जैन समाज द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी है.