सागर। एक पिता अपने बेटे की बुरी आदतों से इस कदर परेशान हो गया कि उसने बिजली के खंबे पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर ड्यूटी कर रहे दो पुलिस आरक्षकों ने अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए पीड़ित व्यक्ति को बचा लिया. घटना बीना के गांधी तिराहे की है.
दरअसल, गांधी तिराहे पर सोमवार की शाम एक व्यक्ति बिजली के खंबे पर रस्सी लेकर चढ़ गया. पहले तो वहां मौजूद लोगों ने उसे लाइनमैन समझा, लेकिन जब लोगों ने देखा कि व्यक्ति खंभे में रस्सी बांधकर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा है, तो थोड़ी ही दूरी पर पुलिस सहायता केंद्र में मौजूद आरक्षक दिनेश शर्मा और सतेंद्र सिंह ने बिना किसी देरी के पीड़ित व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश की, आरक्षकों के बार-बार कहने पर भी व्यक्ति नीचे नहीं उतरा, जिसके बाद आरक्षक दिनेश ने खंभे पर चढ़कर रामलाल के गले में लगे फांसी के फंदे की रस्सी को चाकू से काट दिया.
पीड़ित पिता ने सुनाया दर्द