सागर। विजयादशमी के चल समारोह में शामिल एक नाबालिग बच्चे पर जानलेवा हमला किया गया. बालक पर अज्ञात बदमाश ने ब्लेड से कई वार किए और मौके से फरार हो गया. इधर हालत गंभीर होने के बाद जख्मी नाबालिग को मौके पर मौजूद लोगों ने हास्पिटल भिजवाया.
विजयदशमी के चल समारोह में नाबालिग पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर - fatal attack on a minor in sagar
विजयादशमी के चल समारोह में शामिल एक नाबालिग बच्चे पर जानलेवा हमला किया गया. अज्ञात हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद घायल को तत्काल हॉस्पिटल भेजा गया.
नाबालिग हुआ जख्मी
घटना देर रात करीब 10 बजे की बताई गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घायल शिवाजी वार्ड का रहने वाला है. जब वह चल समारोह देखने के लिए पहुंचा था. तभी उस पर पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके गले पर ब्लेड से वार कर दिया. अब पुलिस हमलवार की तलाश कर रही है.