सागर। पिछले दिनों सुभाष वार्ड के किसान कमल चंद यादव द्वारा सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली गई थी. जिस पर भाजपा और विधायक महेश राय ने राजनीति करते हुए उसका शव चौराहे पर रखकर प्रदर्शन किया था और कांग्रेस सरकार पर मुआवजा में देरी के आरोप लगाए थे जबकि भाजपा के ही बड़े नेता किरोड़ी लाल यादवपर मृतक किसान के परिजनों ने षड्यंत्र करके उनकी जमीन हड़पने के आरोप लगाए हैं.
किसान आत्महत्या मामला: परिजनों ने लगाया भाजपा नेता किरोड़ी लाल पर जमीन हड़पने का आरोप, दी ये सफाई
पिछले कुछ दिन पहले हुई किसान की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. मृतक किसान के परिजनों ने भाजपा नेता किरोड़ी लाल पर षडयंत्र कर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है.
किसान कमल चंद यादव की धर्मपत्नी और उनके पुत्र ने बताया कि भाजपा के ही नेता किरोड़ी लाल यादव और एक अन्य साहूकार द्वारा कमल चंद यादव की जमीन षड्यंत्र पूर्वक अपने नाम करा ली थी. किसान के इस आरोप के बाद भाजपा में सन्नाटा पसर गया है क्योंकि भाजपा नेता ने किसान का शव रखकर आंदोलन किया था.
मामले को लेकर जहां मृतक के परिजन किरोड़ी लाल यादव भाजपा नेता को घेर रहे हैं. भाजपा नेता किरोड़ी लाल यादव का कहना है कि उन्होंने वह जमीन खरीदी थी और वह भी चार साल पहले. उन्होंने कहा कि इसमें आत्महत्या करने का कोई सवाल ही नहीं उठता उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है.