सागर। सोयाबीन फसल के चौपट होने को लेकर किसान परेशान है. जहां किसानों को अब कर्ज का डर सताने लगा है. सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बाबू पुरा में कर्ज में डूबे 61 वर्षीय किसान ने अपने ही खेत के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव किसान के घर पहुंचे और परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
मृतक किसान के बेटे पुरुषोत्तम लोधी ने बताया कि उसके पिता मान सिंह लोधी ने छोटे बेटे प्रेम सिंह लोधी की शादी के लिए 2 एकड़ जमीन गिरवी रखकर 2 लाख का कर्ज लिया था. प्रेम सिंह को उम्मीद थी कि सोयाबीन की फसल की उपज से वह कर्ज चुका देंगे. लेकिन सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई और किसान की उम्मीदों पर पानी फिर गया. जिसके बाद से किसान कर्ज को लेकर परेशान था. वहीं किसान को स्वांस की बीमारी भी थी. जिससे परेशान होकर किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला में जांच शुरू कर दी है.