मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, अभिषेक भार्गव ने परिजन से की मुलाकात - कर्ज में डूबा किसान

सागर जिले की रहली तहसील के ग्राम बाबू पुरा में कर्ज में डूबे एक किसान ने अपने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने किसान के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की.

Farmer committed suicide in sagar
कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 13, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 2:32 PM IST

सागर। सोयाबीन फसल के चौपट होने को लेकर किसान परेशान है. जहां किसानों को अब कर्ज का डर सताने लगा है. सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बाबू पुरा में कर्ज में डूबे 61 वर्षीय किसान ने अपने ही खेत के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव किसान के घर पहुंचे और परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या

मृतक किसान के बेटे पुरुषोत्तम लोधी ने बताया कि उसके पिता मान सिंह लोधी ने छोटे बेटे प्रेम सिंह लोधी की शादी के लिए 2 एकड़ जमीन गिरवी रखकर 2 लाख का कर्ज लिया था. प्रेम सिंह को उम्मीद थी कि सोयाबीन की फसल की उपज से वह कर्ज चुका देंगे. लेकिन सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई और किसान की उम्मीदों पर पानी फिर गया. जिसके बाद से किसान कर्ज को लेकर परेशान था. वहीं किसान को स्वांस की बीमारी भी थी. जिससे परेशान होकर किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला में जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:- बारिश कहीं लाई खुशी, तो कहीं लाई गम, जानिए कैसे कुछ किसानों के लिए बन गई अमृतवर्षा, कुछ के लिये आफत

घटना के बाद मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव किसान के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिवार को निजी और शासकीय स्तर पर सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है. बाबू पुरा गांव रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा की थाना अंतर्गत आता है, जोकि पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का विधानसभा क्षेत्र है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details