सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर संभाग का एकमात्र मेडिकल कॉलेज है. संभाग के सभी जिलों के कोरोना पॉजिटिव मरीज इसी मेडिकल कॉलेज में रेफर किए जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में मेडिकल कॉलेज पर काफी दबाव है. बीएमसी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद उसके परिजन शव की मांग को लेकर हंगामे पर उतर आए. मेडिकल कॉलेज परिसर में जमकर पत्थरबाजी की. आखिरकार बीएमसी प्रबंधन को पुलिस को सूचना देनी पड़ी. पुलिस के पहुंचने के बाद हंगामा शांत हुआ. वहीं पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है.
कोरोना मरीज की मौत के बाद शव की मांग को लेकर परिजनों ने BMC परिसर में किया पथराव - बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज
कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद शव की मांग को लेकर परिजनों ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा कर दिया. इस मामले की जानकारी तत्काल बीएमसी प्रबंधन ने पुलिस को दी, जिसके बाद हंगामा करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
![कोरोना मरीज की मौत के बाद शव की मांग को लेकर परिजनों ने BMC परिसर में किया पथराव family pelted stones at BMC campus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11482655-thumbnail-3x2-hk.jpg)
बीएमसी परिसर में पथराव
बीएमसी परिसर में पथराव
मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन की कमी से 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत
पुलिस ने पहुंचकर मामला कराया शांत, प्रकरण दर्ज
मरीज की मौत के बाद हुए पथराव को देखते हुए बीएमसी प्रबंधन ने तत्काल गोपालगंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा. हंगामा कर रहे लोगों को समझाइश दी गई, तब जाकर मामला शांत हुआ. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.