मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओवरब्रिज निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू, महिला की हार्ट अटैक से मौत - बीना शहर

बीना शहर में सागर गेट पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. इसमें बाधा डाल रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. कार्रवाई के दौरान एक बुजुर्ग महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई है, जिसके बाद कार्रवाई को रोक दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Encroachment removed for construction of overbridge
ओवरब्रिज निर्माण के लिए हटाया अतिक्रमण

By

Published : Sep 9, 2020, 11:34 PM IST

सागर। बीना शहर में सागर गेट पर बनाए जा रहे ओवरब्रिज निर्माण में बाधा डाल रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने मुहिम शुरू कर दी है. एसडीएम, तहसीलदार नगरपालिका सहित पुलिस बल भारी मात्रा में सर्वोदय चौराहे पर तैनात रहा. जहां से खुरई सागर रेलवे फाटक तक के बीच आने वाली अतिक्रमण बिल्डिंगों को और मकानों को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई.

लगभग 3 घंटे चली कार्रवाई के बाद एक बुजुर्ग महिला की इस कार्रवाई से घबराहट के चलते हार्ट अटैक आने से मौत हो गई, जिसके बाद अतिक्रमण विरोधी मुहिम को रोक दिया गया.

खुरई रेलवे गेट पर बनने वाले ओवरब्रिज का विरोध यहां के स्थानीय निवासियों द्वारा पिछले लगभग पांच माह से किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन पर इस विरोध प्रदर्शन का कोई असर नहीं देखा गया और बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बड़े स्तर पर शुरू की गई, जिसके तहत कई लोगों के मकान ध्वस्त कर दिए गए.

एक बुजुर्ग महिला की घबराहट में हार्ट अटैक होने से मृत्यु होने के बाद इस मुहिम को रोक दिया गया है. बताया गया है कि 1 दिन बाद फिर कार्रवाई शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details