सागर। बीना शहर में सागर गेट पर बनाए जा रहे ओवरब्रिज निर्माण में बाधा डाल रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने मुहिम शुरू कर दी है. एसडीएम, तहसीलदार नगरपालिका सहित पुलिस बल भारी मात्रा में सर्वोदय चौराहे पर तैनात रहा. जहां से खुरई सागर रेलवे फाटक तक के बीच आने वाली अतिक्रमण बिल्डिंगों को और मकानों को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई.
लगभग 3 घंटे चली कार्रवाई के बाद एक बुजुर्ग महिला की इस कार्रवाई से घबराहट के चलते हार्ट अटैक आने से मौत हो गई, जिसके बाद अतिक्रमण विरोधी मुहिम को रोक दिया गया.