मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में रोजगार मेले का आयोजन, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव रहे मौजूद - पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव

सागर दिले में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव शामिल रहे. वहीं इस दौरान 5000 से ज्यादा युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, जबकि 1000 से ज्यादा युवतियां भी रोजगार की तलाश में आई.

Employment fair
रोजगार मेले का आयोजन

By

Published : Feb 21, 2021, 11:05 AM IST

सागर। गढ़ाकोटा नगर पालिका में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने शिरकत की. इस दौरान गोपाल भार्गव ने कहा कि निश्चित तौर पर यह रोजगार मेला नौजवानों के लिए उम्मीदों का सागर है. मेले में 5000 से ज्यादा पंजीयन होना युवाओं के उत्साह को बताता है. इस मेले में 1000 से ज्यादा युवतियां भी रोजगार की तलाश में आई है. इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बेटियों को रोजगार मिल सकेगा, क्योंकि बेटियां एक नहीं बल्कि दो-दो परिवारों का सहारा होती है.

इस रोजगार मेले में हजारों की संख्या में युवक-युवतियां रोजगार के लिए फॉर्म भरते और इंटरव्यू देते नजर आए. इनमें से ज्यादातर युवाओं ने पहली बार नौकरी के लिए अप्लाई किया था. युवाओं को रोजगार देने के लिए यहां लगभग 36 अलग-अलग कंपनियां आई हुई है.

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव

इस रोजगार मेले में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सभी प्रकार के नौकरियों के लिए आवेदन बुलाए गए थे. मेले की सराहना करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन का यह एक अच्छा प्रयास है. सुखी इस बात की है कि यह मेरा गृह नगर है.

उन्होंने कहा कि सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती, लेकिन रोजगार मेलों के आयोजन से उन्हें नौकरी मिल सकती है. प्रदेश सरकार का कुल बजट सवा 2 लाख करोड़ रुपये का है, जिसमें से वेतन पर ही 60 प्रतिशत से ज्यादा खर्च हो जाता है. वहीं उन्होंने कहा कि यह उनका अंतिम अवसर नहीं है. वह जब चाहे अन्य नौकरियों में भी जा सकते हैं. जिन्हें सरकारी नौकरी की तलाश है, वह भी लगातार प्रयास करते रहे. बता दें कि, जिले में इससे पहले भी दो रोजगार मेले आयोजित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details