सागर।जिले के नरयावली थाना के अर्जनी गांव में एक ट्रैक्टर की ट्राली में रखी फसल बिजली के तार से टकरा गई. इसके बाद फसल में आग लग गई. चलते ट्रैक्टर में हुई आगजनी की घटना में ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया. ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए ट्रैक्टर की ट्राली की लिफ्ट को ऊपर कर जलती हुई फसल को नीचे खेत में गिरा दिया. इससे ट्रैक्टर में आग लगने से बच गई.
क्या है मामला :जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के अर्जनी गांव में शुक्रवार को किसान कमलेश कुर्मी, वीरेंद्र कुर्मी और शुभम कुर्मी अपने खेत में कटी रखी गेहूं की फसल ट्रैक्टर ट्राली में भरकर थ्रेसर के लिए दूसरी जगह ले जा रहे थे. इसी दौरान खेत में बिजली के तार नीचे होने की वजह से ट्रैक्टर की ट्राली में रखी फसल में टकरा गए. शॉर्ट सर्किट से फसल में आग लग गई. ट्राली में रखी फसल जलने लगी. चलते ट्रैक्टर में ट्राली में रखी फसल जलती देखकर सभी किसान घबरा गए. लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्राली की लिफ्ट ऊपर कर गेहूं की फसल चलते हुए ट्रैक्टर से नीचे गिरा दी.