सागर। बारिश के मौसम के बावजूद बुंदेलखंड के सागर क्षेत्र में मानसून की बेरुखी से जहां आमजन परेशान है तो वहीं किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं. बारिश नहीं होने से परेशान किसान और जनता अब भगवान की शरण में पहुंच रही है. सागर जिले के दलपतपुर में एक 70 साल की वृद्धा भगवान से जल्द बारिश करने की गुहार को लेकर अन्न जल का त्याग कर उपवास पर बैठी है.
बारिश के लिए वृद्धा ने किया अन्न-जल का त्याग, भगवान की शरण में पहुंचे ग्रामीण - fasting
सागर जिले के दलपतपुर में एक 70 साल की वृद्धा भगवान से जल्द बारिश करने की गुहार को लेकर अन्न जल का त्याग कर उपवास पर बैठी है.
![बारिश के लिए वृद्धा ने किया अन्न-जल का त्याग, भगवान की शरण में पहुंचे ग्रामीण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3898588-thumbnail-3x2-sgar.jpg)
अपने क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण वृद्धा ने उपवास किया, तो उसके साथ ग्रामीण भी भगवान की शरण में भजन कीर्तन करने लगे. बंडा विधानसभा की दलपतपुर में रामजानकी मंदिर में पिछले कुछ समय से लगातार रामधुन कर ग्रामीण ईश्वर से क्षेत्र में जल्द बारिश की गुहार लगा रहे हैं. दरअसल इस भजन कीर्तन के साथ गांव की ही एक 70 साल की बुजुर्ग महिला पंखी बाई बारिश की कामना को लेकर अन्न जल त्याग कर अखंड व्रत पर बैठी हैं.
गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में बारिश का सिलसिला थम जाने से लोगों की चिंता बढ़ गई है. जल्द बारिश नहीं हुई तो किसानों की फसल सूख जाएंगी वहीं पंखी बाई की भी थोड़ी बहुत जमीन है, जिसकी फसल बचाने उसने इंद्र देव को मनाने की ठानी और प्रतिज्ञा ली, की जब तक बारिश नहीं होती वे अन्न जल गृहण नहीं करेंगी. पंखी बाई गुरुवार से उपवास पर बैठी हैं और उनका साध गांव के लोग भजर कीर्तन करके दे रहे हैं.