सागर।मध्यप्रदेश की राजनीति में गद्दारी शब्द इन दिनों उपचुनावों के चलते छाया हुआ है. जहां कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को जमकर गद्दार कहकर कोसते नजर आ रहे हैं. इससे उबरने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे गद्दार नहीं खुद्दार का नारा दिया है.
सागर में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कार्यक्रम में उस समय सभी चौंक गए जब वहां एक बुजुर्ग महिला मंच पर आई और गद्दारी की कविता पढ़कर चली गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े-कीचड़ में खाट के सहारे मरीज को अस्पताल ले जाते परिजन, 40 साल से नहीं बनी सड़क