मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

...जब मंत्री के सामने बुजुर्ग महिला ने सुनाई 'गद्दारी' पर कविता, वीडियो वायरल - traitor poem

सागर में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कार्यक्रम में उस समय सभी चौंक उठे जब एक बुजुर्ग महिला मंच पर आई और गद्दारी की कविता पढ़कर चली गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

elderly-woman-read-traitor-poem-on-bjp-program-forum-in-sagar
बुजुर्ग महिला ने मंच पर पढ़ी गद्दारी की कविता

By

Published : Sep 7, 2020, 8:15 AM IST

सागर।मध्यप्रदेश की राजनीति में गद्दारी शब्द इन दिनों उपचुनावों के चलते छाया हुआ है. जहां कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को जमकर गद्दार कहकर कोसते नजर आ रहे हैं. इससे उबरने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे गद्दार नहीं खुद्दार का नारा दिया है.

बुजुर्ग महिला ने मंच पर पढ़ी गद्दारी की कविता

सागर में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कार्यक्रम में उस समय सभी चौंक गए जब वहां एक बुजुर्ग महिला मंच पर आई और गद्दारी की कविता पढ़कर चली गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े-कीचड़ में खाट के सहारे मरीज को अस्पताल ले जाते परिजन, 40 साल से नहीं बनी सड़क

सुरखी विधानसभा के बिलहरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर सम्मेलन आयोजित किया था. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत थे. मंच पर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सहित अन्य नेता मौजूद थे, तभी बिलहरा की रहने वाली एक वृद्ध महिला आई और माइक से अपनी बातें कहने लगी, इस महिला ने माइक से एक कविता भी सुनाई है-

'जनता से नेताओं से, फौजों की खड़ी कतारों से

एक बात कहना है मुझको, इस देश के पहरेदारों से

संभल कर रहना अपने घर में, इन छिपे हुए गद्दारों से।'

ABOUT THE AUTHOR

...view details