मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: प्रभात झा के भाषण के दौरान पैरों पर गिरी बुजुर्ग महिला, बीजेपी नेता ने किया इग्नोर - प्रभात झा

सागर की सुरखी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में प्रभात झा प्रचार कर रहे हैं. जब प्रभात झा मंच से भाषण दे रहे थे, तभी एक बुजुर्ग महिला मंच पर चढ़ने की कोशिश करती है. लेकिन प्रभात झा उस बुजुर्ग महिला को देखकर भी अनदेखा कर देते हैं और अपना भाषण मंच से जारी रखते हैं. जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Prabhat Jha falls at the feet of an elderly woman
प्रभात झा के पैरों पर आ गिरी बुजुर्ग महिला

By

Published : Oct 15, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 9:30 PM IST

सागर। सागर की सुरखी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में प्रभात झा प्रचार कर रहे हैं. जब प्रभात झा मंच से भाषण दे रहे थे, तभी एक बुजुर्ग महिला मंच पर चढ़ने की कोशिश करती है. लेकिन प्रभात झा उस बुजुर्ग महिला को देखकर भी अनदेखा कर देते हैं और मंच से भाषण देते रहते हैं.

प्रभात झा के भाषण के दौरान पैरों पर गिरी बुजुर्ग

जहरीली शराब पीने से अब तक 14 की मौत, CM के आदेश पर SIT गठित, ADG स्तर के अधिकारी करेंगे जांच

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रभात झा जहां मंच पर भाषण दे रहे हैं, उसी दौरान एक बुजुर्ग महिला मंच पर चढ़ने की कोशिश करती है, और झा के पैरों के पास गिर जाती है. बुजुर्ग महिला प्रभात झा से कुछ कहने की कोशिश कर रही है, लेकिन प्रभात झा ने उस महिला की बात नहीं सुनी और कार्यकर्ताओं ने महिला को मंच से नीचे उतार दिया. वीडियो सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसी नगर ब्लॉक का बताया जा रहा है. जहां बुधवार को बीजेपी नेता प्रभात झा, भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित कर रहे थे.हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है,

Last Updated : Oct 15, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details