सागर। आज से पूरे देश में कोरोना महामारी को लेकर शुरू हुए दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत सागर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व सांसद के वैक्सीनेशन के साथ शुरू हुई. दूसरे चरण में 45 से 59 वर्ष आयु के बीमार व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अपील की है कि टीकाकरण की मुहिम को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर कर सफल बनाएं. आमजनों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें.
सांसद और कलेक्टर की मौजूदगी में शुरू हुआ वैक्सीनेशन
स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सांसद को वैक्सीन लगाकर दूसरे चरण की हुई शुरुआत
सागर में वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरुआत हुई. स्वंत्रता सैनानी और पूर्व सांसद को वैक्सीन लगाई गई.
दूसरे चरण की शुरुआत
सागर जिले में आज कोरोना के दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत सांसद राज बहादुर सिंह और कलेक्टर दीपक सिंह की मौजूदगी में हुई. कलेक्टर और सांसद ने टीकाकरण केंद्र पहुंचे 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और बीमार बुजुर्गों हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने और टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों से लोगों को जागरूक करने की बात कही.