मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सांसद को वैक्सीन लगाकर दूसरे चरण की हुई शुरुआत

सागर में वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरुआत हुई. स्वंत्रता सैनानी और पूर्व सांसद को वैक्सीन लगाई गई.

elderly-and-former-mp-were-vaccinated
दूसरे चरण की शुरुआत

By

Published : Mar 2, 2021, 3:59 PM IST

सागर। आज से पूरे देश में कोरोना महामारी को लेकर शुरू हुए दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत सागर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व सांसद के वैक्सीनेशन के साथ शुरू हुई. दूसरे चरण में 45 से 59 वर्ष आयु के बीमार व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अपील की है कि टीकाकरण की मुहिम को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर कर सफल बनाएं. आमजनों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें.

सांसद और कलेक्टर की मौजूदगी में शुरू हुआ वैक्सीनेशन

सागर जिले में आज कोरोना के दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत सांसद राज बहादुर सिंह और कलेक्टर दीपक सिंह की मौजूदगी में हुई. कलेक्टर और सांसद ने टीकाकरण केंद्र पहुंचे 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और बीमार बुजुर्गों हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने और टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों से लोगों को जागरूक करने की बात कही.

दूसरे चरण की शुरुआत
टीकाकरण के लिए आमजनों को करें प्रेरितइस अवसर पर कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में सभी पात्र व्यक्ति टीकाकरण कराने के साथ अन्य लोगों को प्रेरित करें. उन्होंने बताया कि शासन की गाइडलाइन और उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए व्यापक टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कोरोना से बचाव टीकाकरण अभियान का हिस्सा बन सुरक्षित करें. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मीसा बंदियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को टीकाकरण कर अभियान का शुभारंभ किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details