सागर। जिले के सुरखी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवलपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही सुरखी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जिसके बाद आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि, दोनों भाइयों में कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
छोटे भाई की पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, नवलपुर गांव में लोधी परिवार के बीच कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसमें विजय सिंह लोधी ने अपने छोटे भाई नारायण सिंह लोधी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. लोगों को जब हत्या की जानकारी लगी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
जमीनी विवाद के चलते भाई ने ली भाई की जान, गिरफ्तार - जमीनी विवाद
जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी गिरफ्तार
सुपारी देकर बेटे ने ही करायी थी बाप की हत्या, बहू पर रखता था गलत नजर
हत्यारा भाई पुलिस की गिरफ्त में
एसडीओपी अनुराग पांडे ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी विजय सिंह लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.