मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोपाल भार्गव का गेट कीपर और कम्प्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव, सामने आए आठ नए मरीज - कोरोना अपडेट

सागर में कोरोना विधायक गोपाल भार्गव के घर तक पहुंच गया है, बताया जा रहा है कि जिले से सामने आए कोरोना के आठ मामलों में से चार उनके गढ़ाकोटा स्थित बंगले के हैं.

Gopal Bhargava
गोपाल भार्गव

By

Published : May 30, 2020, 11:15 PM IST

सागर। जिले में कोरोना के नए आठ मामले सामने आए हैं, इन कोरोना संक्रमित मरीजों में से चार मामले जिले के गढ़ाकोटा से आए हैं, जो पूर्व मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के गढ़ाकोटा स्थित बंगले मिले हैं. इन चारों मरीज में एक स्थानीय विधायक भार्गव के बंगले से अटैच कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर है, जबकि एक गेट कीपर बताया जा रहा है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को सागर के बीएमसी स्थित कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

सागर में आठ नए पॉजिटिव मरीज मिले

गोपाल भार्गव फिलहाल सागर में नहीं है उनके भोपाल में होने की खबर है. गढ़ाकोटा में मिले मरीजों की उम्र क्रमश: 39 वर्ष, 40 वर्ष, 70 वर्ष, 27 वर्ष है, इनके अलावा जिला अस्पताल के दो कर्मचारी 29 वर्ष और 28 के हैं, जबकि एक महिला डॉक्टर 36 वर्षीय है और मोतीनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री वार्ड निवासी एक 60 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है, इस तरह से सागर में अब तक कुल 173 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्थानीय जनप्रतिनिधि के बंगले से कोरोना के मरीजों का मिलना गंभीर है ऐेसे में ये घटना स्वास्थ्य विभाग के काम करने के रवैये पर सवाल खड़े कर रही है, यदि स्थानीय विधायक के बंगले में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, इस घटना से जिले भर के हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details