सागर।लॉकडाउन के चलते दूसरे शहरों में फंसे मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. कई मजदूरों की विभिन्न कारणों के चलते मौत भी हो गई है. जिले के बण्डा में कानपुर जा रहा एक मजदूर चक्कर खाकर गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. मामले की जानकारी लगते ही विधायक तरवर सिंह लोधी सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं उसके परिजनों से भी संपर्क किया गया है.
लॉकडाउन के दौरान सागर से कानपुर पैदल जा रहे मजदूर की रास्ते में मौत - MLA Tarawar Singh Lodhi
सागर के बण्डा में लॉकडाउन के दौरान कानपूर पैदल जा रहे एक मजदूर की सड़क में ही मौत हो गई, जिसकी जानकारी मिलते ही विधायक तरवर सिंह लोधी और पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
लॉकडाउन के चलते पूरे देश में लोग फंसे हुए हैं. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है. वहीं अन्य राज्यों में रोजी-रोटी कमाने गए मजदूरों वहीं फंसकर रह गए थे. अब ये मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं. जिसके चलते कहीं भूख, तो कहीं किसी और वजह से मजदूर मौत के मुंह में समा रहे हैं. मामला सागर-कानपुर नेशनल हाइवे पर बण्डा तहसील के बरा चौराहे का है. जहां सागर से कानपूर की तरफ जा रहा एक मजदूर अचानक चक्कर खाकर गिर गया. जिसे कुछ लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत पहले ही हो चुकी है. मृतक से मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम रामबली है. जो सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.