सागर।एक तरफ सागर जिला प्रशासन किसी भी तरह की खाद की कमी ना होने का दावा कर रहा है और दूसरी तरफ खाद की किल्लत को लेकर किसानों के प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को किसानों ने खाद की किल्लत के चलते सागर कानपुर हाईवे और बीना आगासोद मार्ग को जाम कर दिया. किसानों का कहना है कि प्रशासन ने खाद के लिए व्यवस्था तो की है लेकिन इसके बाद भी पर्याप्त खाद नहीं मिल रही है. एक किसान को सिर्फ तीन बोरी खाद दी जा रही है, जो कि रबी की फसल की बुवाई के लिए पर्याप्त नहीं है.
प्रशासन ने किसानों के लिए की टोकन व्यवस्था
रबी की फसल की बुवाई के लिए किसान खाद के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर है. खाद की किल्लत को लेकर विरोध प्रदर्शनों और चक्काजाम का सिलसिला लगातार जारी है. परेशान किसानों ने मंगलवार को सागर कानपुर हाईवे पर बंडा में चक्काजाम कर दिया. इस चक्काजाम में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. किसानों का कहना है कि प्रशासन खाद के लिए टोकन की व्यवस्था की गई है. टोकन मिलने के बाद भी खाद के लिए भटकना पड़ रहा है.
DAP के भरोसे ना रहें किसान, दूसरे विकल्प पर करें विचार, ऐसा क्यों बोले तोमर
वहीं किसान इस बात से भी नाराज हैं कि एक टोकन पर सिर्फ तीन बोरी खाद दिया जा रहा है, जो फसल की बुवाई के हिसाब से पर्याप्त नहीं है. दूसरी तरफ बीना में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने बीना-आगासोद मार्ग को जाम कर दिया. बीना रिफाइनरी के प्रमुख मार्ग को जाम किए जाने के कारण काफी संख्या में टैंकर जाम में फंस गए हैं.