सागर। कोरोना काल में कोरोना योद्धा जिंदगी और मौत की परवाह किए बिना सेवाएं दे रहे हैं. बुंदेलखंडी इलाके के कोरोना मरीजों का सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पिछले एक साल से लगातार इलाज किया जा रहा है. BMC के डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा पिछले एक साल से लगातार कोविड-19 वार्ड में सेवाएं दे रहे हैं. दुर्भाग्य से वे खुद पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित हैं. बताया जा रहा है कि दिन-ब-दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. लिहाजा उन्हें भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया गया.
बता दें कि, डॉ. सत्येंद्र मिश्रा पिछले 10 दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे. तीन दिन पहले उनके फेफड़ों में 80 प्रतिशत संक्रमण पाया गया था. उनकी बिगड़ती हालत देखकर विधायक और जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात की गई थी. मुख्यमंत्री ने देश के जाने-माने पलमोनरी विशेषज्ञ अपार जिंदल द्वारा हैदराबाद में उनका इलाज कराने के लिए विशेष इंतजाम किए थे. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हैदराबाद के विशेषज्ञों की टीम सागर पहुंची थी. टीम उन्हें सागर से भोपाल ले आई, जिसके बाद भोपाल में एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें हैदराबाद ले जाया गया.
सड़क मार्ग से सागर पहुंची थी विशेषज्ञों की टीम