मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एयर एंबुलेंस से सागर से हैदराबाद वाया भोपाल शिफ्ट किये गये डॉ. मिश्रा - Bundelkhand Medical College

कोरोना वार्ड में सेवाएं दे रहे कोरोना संक्रमित डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा को इलाज के लिए राजा भोज एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट कर हैदराबाद ले जाया गया है.

Dr Satyendra Mishra
डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा

By

Published : Apr 19, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 1:14 PM IST

सागर। कोरोना काल में कोरोना योद्धा जिंदगी और मौत की परवाह किए बिना सेवाएं दे रहे हैं. बुंदेलखंडी इलाके के कोरोना मरीजों का सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पिछले एक साल से लगातार इलाज किया जा रहा है. BMC के डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा पिछले एक साल से लगातार कोविड-19 वार्ड में सेवाएं दे रहे हैं. दुर्भाग्य से वे खुद पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित हैं. बताया जा रहा है कि दिन-ब-दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. लिहाजा उन्हें भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया गया.

डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा

बता दें कि, डॉ. सत्येंद्र मिश्रा पिछले 10 दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे. तीन दिन पहले उनके फेफड़ों में 80 प्रतिशत संक्रमण पाया गया था. उनकी बिगड़ती हालत देखकर विधायक और जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात की गई थी. मुख्यमंत्री ने देश के जाने-माने पलमोनरी विशेषज्ञ अपार जिंदल द्वारा हैदराबाद में उनका इलाज कराने के लिए विशेष इंतजाम किए थे. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हैदराबाद के विशेषज्ञों की टीम सागर पहुंची थी. टीम उन्हें सागर से भोपाल ले आई, जिसके बाद भोपाल में एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें हैदराबाद ले जाया गया.

डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा

सड़क मार्ग से सागर पहुंची थी विशेषज्ञों की टीम

रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हैदराबाद के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सागर पहुंची. सागर पहुंचने के बाद टीम ने भाग्योदय अस्पताल में भर्ती डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा का प्राथमिक उपचार किया. उनको विशेष एंबुलेंस द्वारा सागर से भोपाल ले जाने की सारी तैयारियां की. सुबह करीब 4:30 बजे यह तैयारियां खत्म हुई. डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा को सड़क मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट ले जाया गया.

डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा को हैदराबाद ले जाया गया

सागर के डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा को इलाज के लिए हैदराबाद किया गया एयरलिफ्ट



एयरपोर्ट पर पहले से तैनात थी एयर एंबुलेंस
राजा भोज एयरपोर्ट पर पहले से एयर एंबुलेंस तैनात थी. सुबह करीब 8 बजे भोपाल पहुंचने के बाद डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा को 8:45 पर हैदराबाद के लिए रवाना किया गया.

डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा
रविवार दिन भर की मेहनत के बाद स्पेशल टीम पहले भोपाल पहुंची थी. एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा पुलिस पायलट की अगुवाई में टीम देर रात सागर पहुंची. सागर के निजी अस्पताल में उन्हें एअरलिफ्ट करने के लिए तमाम इंतजाम करते हुए सुबह होने से पहले ही उन्हें भोपाल ले जाया गया.
Last Updated : Apr 19, 2021, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details