मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sagar University : विश्व के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के छह प्रोफेसर शामिल - 2 percent list of best scientists

सागर के डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय (Dr Harisingh Gour University) के छह शिक्षकों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में स्थान मिला है. अमेरिका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालयऔर एल्सिवियर पब्लिशर्स द्वारा दुनियाभर के लगभग 1 करोड़ वैज्ञानिकों की सूची में से 2 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची जारी की गई है. इसमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के छह शिक्षक शामिल हैं. (Gour University Six professors selected) (World best scientists)

MP Sagar University
डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के छह प्रोफेसर शामिल

By

Published : Oct 13, 2022, 10:50 AM IST

सागर।देश के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में फार्मेसी विभाग के सेवानिवृत्त प्रो.एस.पी. व्यास, प्रो.एन.के.जैन, माइक्रोबायोलोजी विभाग के प्रो. नवीन कानगो, वनस्पति विज्ञान के प्रो. एम एल.खान, डॉ.अश्विनी कुमार, रसायन शास्त्र विभाग के डॉ. विमलेश चंद्रा (वर्तमान में गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत) के नाम हैं. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने शिक्षकों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

कैसे तैयार होता है वैज्ञानिकों का डाटाबेस :इस सूची के अनुसार विज्ञान के 22 क्षेत्रों और 176 उपक्षेत्रों से संबंधित वैज्ञानिकों का डाटाबेस तैयार किया गया, जिसमें उन वैज्ञानिकों को शामिल किया गया. जिनके साल भार में कम से कम पांच शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं. इस रिसर्च में साइटेशन की स्टैण्डर्ड डाईज्ड इन्फोर्मेशन एवं इंडेक्स, को-ऑथरशिप को आदि को ध्यान में रखते हुए सूची को तैयार किया गया है. एल्सिवियर प्रकाशन एवं स्कोपस विश्व स्तर के साईंटेशन डेटाबेस का रख रखाव करते हैं और शोध की गुणवत्ता को प्रमाणित करने वाली विश्व स्तर की मानक संस्थाएं हैं. सूची 1 सितंबर 2022 तक के डेटाबेस के आधार पर जारी की गई है.

डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के छह प्रोफेसर शामिल

फिर उठी डॉ. हरी सिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग, विश्वविद्यालय प्रशासन करेगा पहल

किस शोध से मिला सूची में स्थान :प्रो. नवीन कानगोप्रो. नवीन कानगो माइक्रोबायोलोजी के विभागाध्यक्ष एवं अकादमिक अफेयर्स के निदेशक हैं. इनका शोध कार्य सूक्ष्म जैवीय एन्जाइम्स का स्वास्थ्यवर्धक प्री-बायोटिक, बायो-एथेनोल एवं एंटीकैंसर दवा बनाने पर आधारित है. इसके अंतर्गत सूक्ष्मजीवों से फर्मेंटेशन द्वारा एन्जाइम्स का निर्माण किया जाता है. डॉ. अश्विनी कुमार विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं. इनका शोध कार्य पौधों की उत्पादकता को बढ़ाने एवं हानिकारक पेस्टिसाइड के दुष्प्रभाव को कम करने के वैज्ञानिक फार्मूले को तैयार करने पर चल रहा है. इनका नाम इस सूची में लगातार तीसरी बार शामिल हुआ है. प्रो. एम एल खान विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं. इनका शोध कार्य पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण एवं वानिकी से संबंधित है. इनके निर्देशन में मध्य प्रदेश की जैव विविधता से जुड़ी तीन शोध परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. (Gour University Six professors selected) (World best scientists)

ABOUT THE AUTHOR

...view details