सागर।देश के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में फार्मेसी विभाग के सेवानिवृत्त प्रो.एस.पी. व्यास, प्रो.एन.के.जैन, माइक्रोबायोलोजी विभाग के प्रो. नवीन कानगो, वनस्पति विज्ञान के प्रो. एम एल.खान, डॉ.अश्विनी कुमार, रसायन शास्त्र विभाग के डॉ. विमलेश चंद्रा (वर्तमान में गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत) के नाम हैं. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने शिक्षकों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.
कैसे तैयार होता है वैज्ञानिकों का डाटाबेस :इस सूची के अनुसार विज्ञान के 22 क्षेत्रों और 176 उपक्षेत्रों से संबंधित वैज्ञानिकों का डाटाबेस तैयार किया गया, जिसमें उन वैज्ञानिकों को शामिल किया गया. जिनके साल भार में कम से कम पांच शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं. इस रिसर्च में साइटेशन की स्टैण्डर्ड डाईज्ड इन्फोर्मेशन एवं इंडेक्स, को-ऑथरशिप को आदि को ध्यान में रखते हुए सूची को तैयार किया गया है. एल्सिवियर प्रकाशन एवं स्कोपस विश्व स्तर के साईंटेशन डेटाबेस का रख रखाव करते हैं और शोध की गुणवत्ता को प्रमाणित करने वाली विश्व स्तर की मानक संस्थाएं हैं. सूची 1 सितंबर 2022 तक के डेटाबेस के आधार पर जारी की गई है.