मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुरई में बना बाबा साहेब का भव्य म्यूजियम, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने किया लोकार्पण - MP News

डॉ अंबेडकर जयंती पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सागर जिले के खुरई तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने अंबेडकर जयंती पर अंबेडकर म्यूजियम का लोकार्पण किया.

Union Minister Arjun Meghwal lokarpan
बाबा साहेब का भव्य म्यूजियम

By

Published : Apr 14, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 9:08 PM IST

बाबा साहेब का भव्य म्यूजियम

सागर। जिले के खुरई में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से स्थापित भव्य डॉ भीमराव अंबेडकर म्यूजियम का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने किया. एक एकड़ के परिसर में तीन करोड़ की लागत से आधुनिक डिजाइन और तकनीक पर आधारित म्यूजियम बनाया गया है. ये संग्रहालय बुंदेलखंड इलाके में इकलौता संग्रहालय होगा. जो बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन को समझने और शोध करने में सहायक होगा. अंबेडकर जयंती के अवसर पर सिर्फ खुरई ही नहीं बल्कि बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात है.

क्या खास है डॉ भीमराव अंबेडकर संग्रहालय में: डॉ. भीमराव अंबेडकर संग्रहालय का निर्माण करीब तीन करोड़ की लागत से आधुनिक डिजाइन और तकनीक का उपयोग कर किया गया है. संग्रहालय की वीथिका में बाबा साहेब के जीवन वृतांत से संबंधित फोटोग्राफ का संग्रह वॉल पैनलिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. प्रोजेक्टर कक्ष में बाबा साहेब के जीवन वृतांत के साथ सामाजिक समरसता के किए कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा. संग्रहालय की लाइब्रेरी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की रचित पुस्तकें एवं विचारों से संबंधित वृतांत के साथ संत शिरोमणि गुरु रविदास की किताबें संकलित की गई है. बाबा साहेब के पंचतीर्थ की जानकारी भित्ति चित्र के माध्यम से प्रस्तुत की गई है. संग्रहालय के डिजिटल रूम में टच स्क्रीन से बाबा साहेब के जीवन वृतांत देखा और समझा जा सकता है. संग्रहालय में बाबा साहेब अंबेडकर की अलग-अलग मुद्रा में दो प्रतिमाएं स्थापित की गई है. खूबसूरत पार्क के अलावा वाहन पार्किंग का भी इंतजाम है.

अंबेडकर म्यूजिम का भूमिपूजन

कुछ खबरें यहां पढ़ें

क्या बोले केंद्रीय मंत्री: कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सबका साथ सबका प्रयास से हम सब आगे बढ़ रहे हैं. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के चलते हर वर्ग का विकास हो रहा है. खुरई में बना अंबेडकर संग्रहालय अपने आप में अद्भुत है. यहां पर आकर लोग संविधान निर्माता के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकें और अंबेडकर जी पर शोध कर सकेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि भीमराव का लोगों ने ठीक तरीके से मूल्यांकन नहीं किया. कांग्रेस के लोग बाबा साहब को लेकर झूठ बोल रहे है. कांग्रेसी कहते है कि बाबा साहब हमारे हैं, लेकिन कांग्रेस ने उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा किया था और कांग्रेस ने बाबा साहब को 1952, 1953 का चुनाव हरवाया था. इतिहास में जो गलत लिखा है, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही करवा रहे हैं.

Last Updated : Apr 14, 2023, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details