सागर। जिले के खुरई में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से स्थापित भव्य डॉ भीमराव अंबेडकर म्यूजियम का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने किया. एक एकड़ के परिसर में तीन करोड़ की लागत से आधुनिक डिजाइन और तकनीक पर आधारित म्यूजियम बनाया गया है. ये संग्रहालय बुंदेलखंड इलाके में इकलौता संग्रहालय होगा. जो बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन को समझने और शोध करने में सहायक होगा. अंबेडकर जयंती के अवसर पर सिर्फ खुरई ही नहीं बल्कि बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात है.
क्या खास है डॉ भीमराव अंबेडकर संग्रहालय में: डॉ. भीमराव अंबेडकर संग्रहालय का निर्माण करीब तीन करोड़ की लागत से आधुनिक डिजाइन और तकनीक का उपयोग कर किया गया है. संग्रहालय की वीथिका में बाबा साहेब के जीवन वृतांत से संबंधित फोटोग्राफ का संग्रह वॉल पैनलिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. प्रोजेक्टर कक्ष में बाबा साहेब के जीवन वृतांत के साथ सामाजिक समरसता के किए कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा. संग्रहालय की लाइब्रेरी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की रचित पुस्तकें एवं विचारों से संबंधित वृतांत के साथ संत शिरोमणि गुरु रविदास की किताबें संकलित की गई है. बाबा साहेब के पंचतीर्थ की जानकारी भित्ति चित्र के माध्यम से प्रस्तुत की गई है. संग्रहालय के डिजिटल रूम में टच स्क्रीन से बाबा साहेब के जीवन वृतांत देखा और समझा जा सकता है. संग्रहालय में बाबा साहेब अंबेडकर की अलग-अलग मुद्रा में दो प्रतिमाएं स्थापित की गई है. खूबसूरत पार्क के अलावा वाहन पार्किंग का भी इंतजाम है.