सागर।जिले के महाराजपुर थाना के डुहली गांव के कंजी घाट के रास्ते में एक पैर से दिव्यांग राम बाबू उर्फ कल्लू राय का तीन दिन पहले शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. पहली नजर में मामला दुर्घटना का नजर आ रहा था, लेकिन पुलिस ने जब बारीकी से जांच की तो खुलासा हुआ कि दिव्यांग की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. महाराजपुर पुलिस ने महज 3 दिन में हत्या का खुलासा कर दिया। अपनी पत्नी से अवैध संबंध के चलते महिला के पति ने प्रेमी की हत्या की साजिश रची. उसने अपने बेटे, भांजे तथा उसके 3 दोस्तों ने मिलकर हत्या को अंजाम देकर इसे दुर्घटना में तब्दील करने की कोशिश की.
सड़क किनारे मृत अवस्था में मिला दिव्यांग :देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि डुहली गांव के कंजी घाट नदी के रास्ते पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त राम बाबू उर्फ कल्लू राय (40 साल) निवासी ग्राम कंजरा थाना केसली के रूप में की. मृतक एक पैर से दिव्यांग था और उसकी मोटरसाइकिल रास्ते में क्षतिग्रस्त अवस्था में पुलिस ने बरामद की थी. पहली नजर में मामला दुर्घटना का नजर आ रहा था, लेकिन मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान मिलने के कारण संदेह बना हुआ था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर विवेचना शुरू की.