मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संभागीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन, विधायक महेश राय ने विजेताओं को बांटे पुरस्कार - sports competitions in sagar

सागर में चल रहे संभागीय खेल प्रतियोगिताओं रविवार को समापन हो गया. समापन समारोह में स्थानीय विधायक महेश राय ने विजेताओं में पुरस्कार बांटे.

संभागीय खेल प्रतियोगिताओं

By

Published : Aug 26, 2019, 9:41 AM IST

सागर।शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में संभागीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं का तीन दिवसीय आयोजन किया गया, जिसका समापन रविवार को हुआ. समापन समारोह में विजेताओं को स्थानीय विधायक महेश राय द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए. कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य एसपी तिवारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर और पार्षद अभिषेक बिलगैया मौजूद रहे.

संभागीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

संभागीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं में संभाग के 6 जिलों की 420 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. खेल प्रतियोगिताओं का पूरा आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्ले ग्राउन्ड में हुआ. इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए कई तरह की प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता के इनाम हासिल किए.

समापन समारोह में विधायक महेश राय ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए. मौके पर विधायक महेश राय ने कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और वर्तमान में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी बहुत महत्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details