सागर। खाद की समस्या को लेकर सोमवार को मकरोनिया में किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों ने सहकारी विपणन केन्द्र का घेराव करते हुए जाम लगा दिया. हंगामें की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को जल्द खाद दिलवाने का आश्वसन देकर मामला शांत करवाया.
खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया चक्काजाम, कालाबाजारी का लगाया आरोप - sagar news
खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने हंगामा कर दिया. उन्होंने विपणन केन्द्र के अधिकारियों-कर्मचारियों पर कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
![खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया चक्काजाम, कालाबाजारी का लगाया आरोप distressed-farmers-created-ruckus-due-to-shortage-of-manure-in-sagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5249929-thumbnail-3x2-img.jpg)
मकरोनिया स्थित खाद गोदाम पर हंगामा करते हुए किसानों ने आरोप लगाया कि दिनभर लाईन में लगने के बाद भी खाद नहीं दिया जा रहा है. हर दिन केन्द्र प्रभारियों द्वारा बहाने बनाकर हमें भगा दिया जाता है. उन्होंने किसानों पर कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदार 3-4 गुनी कीमत में खाद बेच रहे हैं, आखिर उनके पास खाद कहां से आ रहा है. खाद की कालाबाजारी में सहकारी विपणन केन्द्रों के अधिकारियों की मिलीभगत है.
आक्रोशित किसानों ने चक्काजाम करते हुए कहा कि कालाबाजारी करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर सरकार को सख्त कार्रवाई करना चाहिए. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को आश्वसन दिया है कि जल्द ही खाद उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके बाद किसानों ने जाम खोल दिया.