सागर। खुरई के हनोता गांव में एक युवती को दूसरे के खेत में चारा काटने की कीमत अपने पिता की मौत से चुकानी पड़ी. खुरई थाना क्षेत्र के हनोता गांव में चारा काटने के विवाद पर एक 50 साल के व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही खुरई SDOP और थाना प्रभारी ने घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं घटना से सदमे आई मृतक की बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
विवाद के दौरान कल्लू पटेल कुल्हाड़ी लेकर द्रोपदी को मारने दौड़ा, जिसके चिल्लाने की आवाज सुन उसका पिता मन्नू पटेल उसे बचाने के लिए आगे आया. बीच बचाव में कुल्हाड़ी मन्नू के सिर में लग गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.