मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुत्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, चार घायल - sagar news

सागर जिले के खुरई में एक कुत्ते को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया, दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. चार लोग घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

Dispute between two sides over dog in sagar
कुत्ते को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

By

Published : Jun 2, 2020, 12:39 AM IST

सागर। आमतौर पर आपने किसी भी झगड़े के पीछे जर-जोरू-ज़मीन की कहावत सुनी होगी, यानि ये माना जाता है कि, कोई भी विवाद सामान्यत: संपत्ति, जमीन या नारी के लिए होता है. लेकिन जिले के खुरई शहरी ताने में एक कुत्ता विवाद की वजह बन गया. जिसके चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और कई लोग लहूलुहान हो गए. वहीं चार लोगों को घायल हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुत्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

दरअसल, खुरई शहरी थाना क्षेत्र के खजरा हरचंद गांव में शेरू लोधी नाम का युवक अपने घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में एक घर के सामने कुत्ता भौंकने लगा. जिसके चलते शेरू ने कुत्ते को पत्थर मार दिया. शेरू की इस हरकत से कुत्ते का मालिक नाराज हो गया और शेरू से गाली-गलौज करने लगा. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि, कुत्ते के मालिक ने शेरू पर हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले.

इस मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हुआ है. घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details