मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: 8 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा 'गंदगी मुक्त भारत'अभियान

स्वच्छता अभियान के तहत भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के निर्देशानुसार 8 से 15 अगस्त 2020 तक 'गंदगी मुक्त भारत' अभियान चलाया जा रहा है.

District Panchayat CEO Launches 'Dirt Free India' Campaign
जिला पंचायत सीईओ ने किया ‘गंदगी मुक्त भारत‘ अभियान का शुभारंभ

By

Published : Aug 9, 2020, 11:46 AM IST

सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एक कदम और बढ़ाते हुए भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के निर्देशानुसार 8 से 15 अगस्त 2020 तक 'गंदगी मुक्त भारत' अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें हर दिन अलग अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, वहीं इन गतिविधियों के माध्यम से जन-जन तक स्वच्छता का महत्व समझाना है.

इस अभियान के तहत कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले के मार्गदर्शन में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 8 अगस्त से 15 अगस्त तक व्यवहार परिवर्तन के लिए 'गंदगी मुक्त भारत' अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ने सागर विकासखण्ड की ग्राम डुगासरा में कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि 'गंदगी मुक्त भारत' अभियान के तहत दिनांक 8 अगस्त को ई-रात्रि चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा सरपंच, ग्राम प्रधानों से संवाद, 9 अगस्त को ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामीण समुदाय की सहभागिता से सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण एवं पृथकीकरण हेतु अभियान चलाया जाएगा.

10 अगस्त को ग्राम पंचायतों में श्रमदान किया जाएगा, 11 अगस्त को सूचना, शिक्षा एवं संचार संदेश ग्रामों में दीवार लेखन, पांच ओडीएफ प्लस दीवार पेन्टिग को राज्यों से साझा किया जाएगा. 12 अगस्त को ग्रामों में श्रमदान पौधारोपण कार्य, 13 अगस्त को कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता, कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए गंदगी मुक्त मेरा गांव शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

14 अगस्त को ग्रामों में स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई के कार्य तथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आम सभाओं में ग्रामों को ओडीएफ प्लस घोषित किया जाएगा. इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ ग्राम सरपंच, सचिव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details