सागर। जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह और गोविंद सिंह द्वारा प्रताड़ित किए जाने को लेकर कांग्रेस 17 दिसम्बर को बड़ा आंदोलन करने जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सागर के अलावा मंत्री भूपेन्द्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई का भी दौरा करेंगे और भाजपा राज में प्रताड़ित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर जाकर मुलाकात करेंगे. दिग्विजय सिंह के सागर दौरे को लेकर सियासत शुरू हो गयी है. मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के सवा साल में प्रताड़ित भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की सूची जारी करके दिग्विजय सिंह से सवाल पूछा है कि क्या दिग्विजय सिंह इन भाजपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर भी मुलाकात करेंगे.
मुझे और मेरे परिवार को किया प्रताड़ित: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सागर यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह को पहले उन भाजपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर माफी मांगना चाहिए, जिनको कांग्रेस की सवा साल की सरकार में प्रताड़ित किया गया और झूठे मुकदमे बनाए गये. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासन में खुरई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं पर 70 से भी अधिक फर्जी प्रकरण बनाए गए थे. मंत्री ने कहा मुझे और मेरे परिवार को भी प्रताड़ित किया गया. मेरे परिवार पर खुरई थाने में फर्जी प्रकरण बनाए गए. मेरी खुद की पैतृक जमीन जिस पर होटल दीपाली बनी है, कई बार उसका सीमांकन किया गया. जिसमें कुछ नहीं पाया गया. मेरी चिटाई ग्राम में स्थित पैतृक जमीन में मुझे अतिक्रमण का नोटिस दिया गया. जिस पर हाईकोर्ट ने स्टे दिया. मेरे भतीजे लखन सिंह और अशोक सिंह पर खुरई थाने में मारपीट एवं एट्रोसिटी एक्ट के फर्जी प्रकरण बनाए गए. मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बरोदिया पुलिस चौकी में उनके खिलाफ एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति लखन अहिरवार से झूठी शिकायत कराई गई थी. जिसमें कांग्रेस के तत्कालीन ब्लाक अध्यक्ष गवाह थे, यह केस भी जांच में झूठा सिद्ध हुआ.