सागर।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड के दौरे पर हैं. दिग्विजय सिंह सागर और दमोह जिले की 8 विधानसभाओं का दौरा करेंगे. जहां कांग्रेस का विधायक नहीं है. उन्होंने बीना से दौरे की शुरुआत की और पत्रकारों से चर्चा करते हुए सागर जिले के तीनों मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत को जमकर खरी-खोटी सुनाई. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कुर्सी किसी की सगी नहीं होती है. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को तीनों मंत्रियों का उस्ताद बताया.
बुंदेलखंड के तीनों मंत्रियों पर जमकर बरसे: दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार के सागर जिले के तीनों मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्रियों की दादागिरी चल रही है. कोई छींक दे तो मुकदमा दर्ज हो जाता है, कोई उनके खिलाफ बोल दे तो मुकदमा दर्ज हो जाता है. धारा 151 के तहत मुकदमे में जमानत तुरंत हो जाती है, लेकिन जमानत नहीं मिलती है. अर्जी लगाते हैं, तो एसडीएम अपनी सीट से उठ कर चले जाते हैं और जबरन जेल भेज दिया जाता है. एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है, झूठे केस बनाए जा रहे हैं. हम भी मुख्यमंत्री रहे मंत्री रहे. मेरे कार्यकाल में राधौगढ़ में कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता या समर्थक कह दे कि 10 साल में उसके साथ में अन्याय किया हो. बल्कि इमरजेंसी में जब ये लोग पकड़े गए, तो मैंने ही बचाया.
कुर्सी किसी की सगी नहीं होती है: भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह गौर गोपाल भार्गव आज आप मंत्री हैं, कल क्या होगा कोई नहीं जानता. हमेशा याद रखिए कि कुर्सी किसी की सगी नहीं होती है. जिस दिन कुर्सी से उतरोगे,आपका क्या होगा. आप इसको समझ सकते हैं,आपने जो परिपाटी डाली है. इन सबके उस्ताद दतिया के नरोत्तम मिश्रा हैं. इनके गृहमंत्री के कार्यकाल में ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं. जब भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की पिटाई की है.