सागर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज सागर में भाजपा और संघ को जमकर घेरा, महंगाई को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतने की सलाह दी, तो भाजपा और संघ पर कोरोना की आपदा में अवसर और राम मंदिर की आस्था में अवसर बनाने का आरोप लगाया है.
दिग्विजय सिंह ने मोहन भागवत पर उठाए सवाल
उन्होंने मोहन भागवत के हिंदू मुस्लिम के डीएनए एक होने की बात पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्यों फिर उनके लोग अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से भेदभाव करते हैं, नेमावर कांड को लेकर चल रही जांच पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने सीबीआई या मजिस्ट्रेट की निगरानी में जांच की मांग की है, दिग्विजय सिंह कोरोना काल में मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देने सागर पहुंचे थे.
महंगाई को लेकर मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतने की सलाह
महंगाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा, उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार आज पेट्रोलियम पदार्थों पर 2014 के समय की सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कर दें, तो कम से कम 25 रूपए दाम कम हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से गरीब तबका तो परेशान है ही,अब मध्यम वर्ग की भी कमर टूटने लगी है, रसोई गैस के दामों पर हुई बढ़ोतरी को उन्होंने सलाह दी कि मोदी जी के बड़े-बड़े पोस्टर लगे रहते थे, बताया जा रहा है कि उन्होंने अद्भुत काम कर दिया है, लेकिन पिछले कुछ ही महीनों में साढ़े तीन सौ से ज्यादा रसोई गैस पर दाम बढ़ गए हैं.
चंपत राय और मोहन भागवत की मुलाकात का खुलासा करे संघ
आर एस एस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय गोस्वामी ने भोपाल में दिए गए बयान पर दिग्विजय सिंह जमकर भड़के, उन्होंने कहा कि आपदा के समय समाज को सरकार को दोषी नहीं ठहराना चाहिए, बल्कि साथ में खड़ा होना चाहिए, उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोरोना जैसी आपदा को अवसर मनाया, उन्होंने कहा कि जब लोग आक्सीजन, रेमडेसीविर इंजेक्शन और पीपीई किट के लिए भटक रहे थे, तब भारत की सरकार इन चीजों का निर्यात कर रही थी.
राम मंदिर मामले में भूमि घोटालों के आरोपों को लेकर चंपत राय की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चित्रकूट में आर एस एस प्रमुख और चंपत राय की मुलाकात हुई है, इस मुलाकात में क्या हुआ, वह आर एस एस प्रमुख को उजागर करना चाहिए, हमने भी राम मंदिर के लिए चंदा दिया है और हमें इसकी जानकारी होनी चाहिए.