राघोगढ़।राघोगढ़ राजपरिवार के सदस्य दिग्विजय सिंह ने राजनीति में अलग पहचान बनाई है (Digvijay Singh Image). उनकी सियासी पहचान उनके व्यक्तिगत जीवन से बिल्कुल हटकर है. दिग्विजय सिंह को विरोधी हिंदू विरोधी के तौर पर पेश करते हैं. लेकिन राघोगढ़ के किले में भगवान राघव जी (भगवान राम) सहित 9 और मंदिर स्थापित हैं. जिनमें हनुमान जी सहित प्रमुख देवी देवताओं के मंदिर हैं. इन 9 मंदिरों में से 7 मंदिरों में अखंड ज्योति जलती है. राघोगढ़ की बात करें यहां का नाम भी भगवान राम के नाम पर रखा गया है और राघोगढ़ के लिए में प्रमुख मंदिर राघव जी का ही है. (Congress president polls) (Digvijay singh nomination)
गुरुवार और एकादशी का उपवास :दिग्विजय सिंह रोजाना सुबह 4:30 बजे उठते हैं. योग साधना के बाद स्नान-पूजन करते हैं. स्नान पूजन के पहले वह अन्न जल ग्रहण नहीं करते हैं. अगर किसी कारणवश वह पूजा पाठ (Digvijay Singh Pooja Paath) में लेट हो जाते हैं, तब तक किसी तरह से अन्न- जल ग्रहण नहीं करते, जब तक पूजा ना हो जाए. उनके सहयोगी योगेंद्र सिंह परिहार बताते हैं कि पिछले दिनों हम लोग मंडला के दौरे पर थे. सुबह प्रभातफेरी के बाद लोगों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. मेल मुलाकात काफी देर तक चली. हम साथियों ने नाश्ते का निवेदन भी किया, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया कि जब तक पूजा नहीं करूंगा, तब तक कुछ भी नहीं ग्रहण करूंगा (Sanatandharmi Digvijay Singh). मंडला से निकलने के बाद हम लोग दोपहर में जबलपुर पहुंचे और उन्होंने पूजा पाठ किया. उसके बाद जाकर उन्होंने अन्न जल ग्रहण किया. वहीं लंबे समय से दिग्विजय सिंह नियमित रूप से गुरुवार और एकादशी का व्रत भी करते आ रहे हैं.
दोनों नवरात्रि में करते हैं व्रत :दिग्विजय सिंह दोनों नवरात्रि में 9 दिन का व्रत करते हैं (Digvijay Singh Fast in Navratri). फिलहाल वह भारत जोड़ो यात्रा के समन्वयक हैं. लेकिन उन्होंने 9 दिन का व्रत रखा हुआ है. इसी व्रत के दौरान वह दिल्ली, केरल और देशभर के दौरे कर रहे हैं. हर नवरात्रि के पर्व में वह छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में बमलेश्वरी देवी के दर्शन जरूर करते हैं. कितनी भी व्यस्तता रहे लेकिन 9 दिन में एक दिन डोंगरगढ़ जाने के लिए समय निकालते हैं और बमलेश्वरी माता के दर्शन करते हैं. 6 महीने पैदल चलकर 33 सौ किमी लंबी नर्मदा परिक्रमा की. दिग्विजय सिंह की 6 महीने लंबी नर्मदा परिक्रमा लगभग सबने देखी है. उन्होंने 3300 किमी लंबी नर्मदा परिक्रमा करीब 6 महीने में पूरी की थी. नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट से पूजा अर्चना के बाद 30 सितंबर 2017 में शुरू हुई नर्मदा परिक्रमा 192 दिन बाद बरमान घाट में ही समाप्त हुई. परिक्रमा के दौरान दिग्विजय सिंह प्रदेश की 230 विधानसभा में से करीब 144 विधानसभा के संपर्क में आए. कहा जाता है कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस की जीत में दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा ने अहम रोल निभाया था.