मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: डायल 100 आरक्षक दीपक शुक्ला ने की प्रवासी मजदूरों की मदद - सागर में प्रवासी मजदूर

कोरोना काल में भी डायल 100 आरक्षक दीपक शुक्ला लोगों की मदद कर रहे हैं. गुजरात से बिहार जा रही मजदूरों की बस खराब हो गई. जिसकी सूचना आरक्षक को मिली और वे वहीं मदद करने के लिए पहुंच गए.

helping policemen in sagar
मदद कर रहे आरक्षक दीपक शुक्ला

By

Published : May 24, 2020, 8:41 PM IST

सागर। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान बीना के डायल 100 आरक्षक दीपक शुक्ला लगातार अपनी सेवाएं देकर लोगों की मदद कर रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया जब गुजरात जाने वाली मजदूरों की बस खराब हो गई. इस बात की खबर दीपक शुक्ला को लगी जिसके बाद उन्होंने उन मजदूरों की मदद की साथ ही बस को भी सुधरवाया.

मदद कर रहे आरक्षक दीपक शुक्ला

दरअसल, गुजरात के सूरत जिले से मजदूरों से भरी बस बिहार के सिलोन जा रही थी, जो सागर जिले के बीना तहसील के पास सुबह 4:00 बजे खराब हो गई. बस के खराब होने की सूचना मजदूरों ने डायल 100 पर दी जो खिमलासा एफआरवी को प्राप्त हुई. इसके बाद बीना डायल 100 स्टाफ से आरक्षक दीपक शुक्ला को मिली.

उन्होंने मौके पर पहुंचकर बीना के समाजसेवियों की मदद से मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था करवाई. साथ ही गाड़ी सुधरवाने में मदद भी की. बस में लगभग 45 मजदूर सवार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details