सागर।भगवान राम के प्रति समर्पण और बजरंगबली की भक्ति में लीन देवास का एक युवा 1000 किमी दौड़ कर भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या पहुंचने वाला है. राजेश बैरागी नाम के युवक दौड़ते हुए देवास से सागर पहुंचे. सागर से दमोह होते हुए बागेश्वर धाम के दर्शन कर उत्तर प्रदेश की सीमा से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां रामनवमी के दिन रामलला के दर्शन करेंगे. उनकी इस महा दौड़ का उद्देश्य योग को बढ़ावा देना है. युवाओं को योग से जोड़ना है. राजेश बैरागी रोजाना 40 से 50 किलोमीटर दौड़ते हैं. उनका कहना है कि, इस दौड़ के जरिए वह युवाओं को प्रेरित करना चाहते हैं. आज के आपाधापी भरे जीवन में मानसिक विकृतियों का शिकार हो रहे युवाओं को संदेश देना चाहते हैं कि, योग के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रख कठिन से कठिन लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है.
रामनवमी को पहुंचेंगे अयोध्या:देवास से सोनकच्छ,आष्टा,सीहोर, भोपाल, विदिशा, सांची, राहतगढ़ होते हुए सागर पहुंचे हैं. सागर से दमोह होते हुए छतरपुर के बागेश्वर धाम के दर्शन के बाद उत्तरप्रदेश में प्रवेश करेंगे. यहां से अल्मोड़ा, नैनीताल और भीमताल होते हुए लखनऊ और 28 मार्च को अयोध्या पहुंचेंगे. 29 मार्च को रामनवमी पर भगवान का पूजन अर्चन करेंगे. राजेश बैरागी ने बताया कि रामनवमी के दिन रामलला के दर्शन कर राम याद करेंगे और साथ में युवाओं को योग का महत्व बताएंगे.