सागर| सरस्वती शिशु मंदिर के दीपेंद्र अहिरवार ने दसवीं की मेरिट लिस्ट में 497 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है. शिशु मंदिर की है महिमा नामदेव में 496 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान पर अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा भी कई छात्र हैं जिन्होंने अच्छे अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है.
सागरः दीपेंद्र अहिरवार ने दसवीं की मेरिट लिस्ट में हासिल किया दूसरा स्थान - Exam Results
सरस्वती शिशु मंदिर के दीपेंद्र अहिरवार ने दसवीं की मेरिट लिस्ट में 497 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं दुसरी ओर महिमा नामदेव में 496 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान पर अपनी जगह बनाई है. दोनों ही टॉपर छात्र आईपीएस बन देश और समाज की सेवा करना चाहते है.
दीपेंद्र आगे जाकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं और आईपीएस यानी इंडियन पुलिस सर्विस में जाकर समाज की सुरक्षा और सेवा करना चाहते हैं. दीपेंद्र के पिता एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है. 15 बार पीएससी की परीक्षा में प्रयास करने के बावजूद असफल होने के बाद जब दीपेंद्र आईपीएस बनने की बात कहता है तो उन्हे अपना सपना पुरा होते दिखता है. दीपेंद्र ने सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल किया है.
मेरिट सूची में तीसरा स्थान हासिल करने वाली महिमा नामदेव के पिता कलेक्टर कार्यालय में क्लर्क के पद पर है. कभी उन्होंने भी आईएएस बनने का सपना देखा था, लेकिन आज महिमा उनके सपनों को पंख लगाते नजर आ रही है. महिमा की इच्छा है कि वह एक आईएएस ऑफिसर बने.