सागर। एक मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई, जिससे नाराज ग्रामीणों ने शव को खुरई खिमलासा मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. चक्काजाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ लंबी लाइन लग गई और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मृतक का परिवार आर्थिक सहायता की मांग कर रहा था, जिन्हें देहात थाना प्रभारी ने आश्वाशन देकर करीब तीन घंटे बाद जाम खुलवाया.
जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय वीरेंद्र अहिरवार तेवरा गांव में मजदूरी करता था. हाल ही में वो गांव में सड़क किनारे बने मंदिर पर कुटी बनाने का काम कर रहा था. काम करते समय मंदिर के ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और नीचे खाई में गिर गया. जिसके बाद आसपास के लोग उसे सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन गांव पहुंचे और सड़क पर शव रख जाम लगा दिया.