मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद BMC में बवाल, पुलिस ने संभाली कमान! - बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीज की मौत

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज

By

Published : Apr 8, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Apr 8, 2021, 12:56 PM IST

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने बीएमसी स्टाफ पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. मामला इतना बढ़ गया कि कोविड वार्ड के अन्य मरीजों के परिजन भी हंगामे पर उतर आए और मारपीट के हालात बन गए, फिलहाल, पुलिस बल पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य है.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज

कोविड वार्ड के मरीज की मौत के बाद हंगामा

दरअसल, बुधवार शाम मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड के एक मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. मृतक के परिजनों ने मौत की सूचना मिलते ही हंगामा शुरू कर दिया और मेडिकल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए. मृतक के परिजनों ने ऑक्सीजन सप्लाई ना होने का आरोप लगाया है. इसके अलावा मरीज के परिजनों ने हंगामे का साथ और मेडिकल स्टाफ के साथ गाली गलौज पर उतर आए. स्थिति बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज की सिक्योरिटी ने भी परिजनों के साथ मारपीट की. पुलिस बल और एसडीएम के पहुंचने पर माहौल शांत हुआ. मेडिकल स्टाफ ने मृतक के परिजनों पर महिला डॉक्टर से अभद्रता का आरोप लगाया है.

एमपी में कोरोना की जांच दरें तय, जानें किस जांच की कितनी कीमत

ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था

दरअसल, बीएमसी के डीन आर एस वर्मा ने बताया कि कोविड मरीजों के परिजनों का झगड़ा हो गया था. परिजनों ने महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता की. पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत किया. ऑक्सीजन की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है.

Last Updated : Apr 8, 2021, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details