सागर। जिले के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों ने अव्यस्थाओं का वीडियो वायरल किया था. जिसके बाद बीएमसी डीन ने मरीजों से ही फीडबैक लेने का फैसला किया. फीडबैक के साथ इलाज करा रहे मरीजों को वीडियो कॉलिंग के जरिए उनके परिवार से बात कराने का इंतजाम भी किया जाएगा. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद भी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन ने वार्ड में मरीजों के मोबाइल ले जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई है. बल्कि डीन का कहना है कोरोना संक्रमित मरीजों का उनके परिवार से संपर्क में रहना भी जरूरी है.
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अव्यस्थाओं का वीडियो हुआ वायरल, डीन ने कही फीडबैक लेने की बात - sagar news
सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है, लेकिन इसी बीच कॉलेज में आ रही अनियमितताओं का वीडियो मरीजों ने वायरल किया है. इसे लेकर डीन जीएस पटेल मरीजों से फीडबैक लेने की बात कर रहे हैं.
जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो सौ के पार पहुंच चुका है. इस बीच सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर बार-बार लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. जिसको लेकर कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. जिससे बीएमसी की बड़ी किरकिरी हो रही है. इस बीच बीएमसी के डीन जीएस पटेल ने खुद मरीजों से फीडबैक लेना शुरू कर दिया है.
वहीं मरीजों को अपने परिवार से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कराने की व्यवस्था भी की जा रही है. हालांकि डीन की यह पहल व्यवस्थाओं को कितना सुधार सकेगी ये योजना के जमीन पर आने बाद ही सामने आ सकेगा.