मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में पुलिस - Bahria Police Station Area

सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र के नरवानी गांव निवासी युवक का शव रेल पटरी के किनारे मिला, वहीं परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

SAGAR
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

By

Published : Dec 18, 2020, 1:50 PM IST

सागर।बहेरिया थाना क्षेत्र के नरवानी गांव निवासी युवक का शव रेल पटरी के किनारे मिलने के बाद आसपास सनसनी फैल गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

बहेरिया थाना क्षेत्र के नरबानी गांव स्तिथ फोरलायन ब्रिज के पास गांव के ही एक युवक वीरेंद्र लोधी का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला. मृतक के परिजनों द्वारा मामले की सूचना बहेरिया पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संदिग्ध लगने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. जिसके बाद एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अमृता दिवाकर सहित एफएसल और डॉग स्क्वायड टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप भी लगाया है. परिजनों का आरोप है की पास में ही रहने वाले कुछ लोगों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, बीती रात भी मृतक का उन्ही लोगों से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह घर से चला गया था और सुबह रेलवे ट्रेक के पास उसका शव मिला. संभवत आरोपियों ने घटना को दुर्घटना दर्शाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया होगा. पुलिस भी मामला संदिग्ध होने से और हत्या की संभावना से इंकार नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details