मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - सागर न्यूज

तालाब में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि, मृतक के शरीर पर चोट के निशाना मिले हैं. जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

Dead body of a youth found in a pond
तालाब में मिला युवक का शव

By

Published : Jul 8, 2020, 2:33 PM IST

सागर। शहर के गोपालगंज थाना अंतर्गत एक तालाब में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि, मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं तालाब में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. मिली जानकरी के मुताबिक भगवानगंज निवासी शिवम अहिरवार की लाश सुबह तालाब में मिली है. बताया जा रहा है कि, मृतक तिली रोड स्थित ग्रेविटी बार में वेटर का काम करता था. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. ऐसे में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों की माने तो शिवम काम पर जाने का कहकर भगबानगंज स्थित अपने घर से निकला था, लेकिन पिछले दो दिनों से उसका कोई पता नहीं चला पा रहा था.

तालाब में मिला युवक का शव

परिजनों ने जब कल शाम को ग्रेविटी बार के लोगों से पूछताछ की, तो पता चला की मृतक का मोबाइल बार में ही रखा है और उसका 2 दिनों से कोई पता नहीं है. जिसके बाद परिजनों ने शिवम की तलाश शुरू की और आज उसकी लाश तालाब में मिली.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएसपी और गोपालगंज थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस का कहना है कि, शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह सामने आ सकेगी. हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details