सागर। युवक की कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. ताजा मामला मकरोनिया थाना क्षेत्र का है, जहां मकरोनिया चौराहे से सिविल लाइन जाने वाली सड़क किनारे बने खाद गोदाम परिसर के पास स्थित कुएं में एक शख्स की संदिग्ध अवस्था में गिरकर मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी - एसआई अतुल त्रिपाठी
संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से युवक की मौत हो गई है, जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक शंकरगढ़ मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना की सूचना पुलिस को शाम 5 बजे लगी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कुएं से लाश को बरामद किया. हालांकि पुलिस मौत का कारण पता नहीं लगा पाई है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.
इस मामले को लेकर मकरोनिया थाने के एसआई अतुल त्रिपाठी ने बताया कि घटना के दौरान 4-5 लोग कुएं की मेढ़ पर बैठकर खाना खा रहे थे, जो शराब भी पीये हुए थे, तभी एक व्यक्ति कुएं में जा गिरा. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद ही आगामी जांच की जाएगी.